राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का सिरोही में भव्य स्वागत, जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं

राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का सिरोही में भव्य स्वागत, जनसुनवाई में सुनीं समस्याएं

सिरोही, 13 फरवरी। राज्य मंत्री ओटाराम देवासी के कुंभ मेले से लौटने के बाद पहली बार सिरोही आगमन पर भाजपा नगर मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया। देवासी ने सर्वप्रथम सारणेश्वर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया, इसके बाद सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल हुए।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने पानी, सड़क और अवैध अतिक्रमण जैसी समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। देवासी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समाधान के निर्देश दिए। सिंदरथ गांव में अवैध अतिक्रमण के मुद्दे पर उन्होंने बीडीओ से चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए।

नगर मीडिया प्रभारी अमृत सुथार ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रक्षा भंडारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, नगर अध्यक्ष चिराग रावल, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण, पूर्व नगर अध्यक्ष महेन्द्र माली , युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल माली, नगर महामंत्री रामलाल मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान देवासी ने कार्यकर्ताओं और समाजसेवकों से संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की और विकास कार्यों को गति देने का आश्वासन दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post